लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और नवाब खानदान की लाडली सारा अली खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इंटरनेट पर वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है. अभी तक बड़ी संख्या में लोगों ने उसे देख लिया है.
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने भारत भ्रमण की झांकी पेश की है. उन्होंने वीडियो शेयर कर भारत की विविधता को दर्शाया है. सारा को बिहार, यूपी, तेलंगाना, राजस्थान और गुजरात की पारंपरिक शैली में देखा जा सकता है. बिहार चैप्टर के वीडियो में सारा अपने सिर पर घासों का बंडल उठाए हुए हैं. राजस्थान के सफर पर निकली सारा ऊंट की सवारी करती हुई नजर आती हैं. वीडियो में सारा जहां जहां जाती हैं वहां की पहचान और याद को समेटने की कोशिश करती हैं.
Episode 1: Bharat ‘State’ of Mind 🇮🇳 🌈☀️ Watch as IGTV video 🙌🏻
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on May 26, 2020 at 3:11am PDT
सारा अली खान का वीडियो इंटरनेट पर लोकप्रियता के झंडे गाड़ रहा है. फैंस को उनकी ये अदा काफी रोचक लग रही है. इसलिए अभी तक करीब 20 लाख 29 हजार लोगों ने वीडियो को देख लिया है. ये आंकड़ा मात्र 19 घंटों के अंदर का है. सारा अली खान फ्रेंडली सोशल मीडिया यूजर हैं. अपने बारे में दर्शकों को अपडेट करने के लिए पहले भी उन्होंने इसका सहारा लिया है. पिछले महीने अर्थ डे के मौके पर अलग-अलग जगहों का पिक्चर कोलाज शेयर किया था.