आगर आपका खाता SBI, ICICI Bank, HDFC, Axis Bank, PNB में तो है आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इन बैंकों के ग्राहकों पर ऑनलाइन चोर यानी की साइबर फ्राॅड करने वालों की नजर है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन पांच बैंकों के ग्राहकों की निजी जानकारियां चुराने के लिए अपराधी उन्हें लालच देकर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।
नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक साइबरपीस फाउंडेशन की ओर से साइबर सिक्योरिटी कंपनी ऑटोबोट इंफोसेक के साथ मिलकर की गई एक जांच में इसका खुलासा किया गया। उन्होंने इसमें बताया है कि साइबर अपराधी इन पांच बैंकों के ग्राहक को टारगेट कर रहे हैं और उनसे कहते हैं कि इनकम टैक्स का भुगतान चाहिए तो एक एप्लीकेशन भेजें। इस SMS को एक लिंक के साथ भेजा जा रहा है। साइबर अपराधी ग्राहक को इनकम टैक्स का लिंक भेजता है। इस लिंक को ओपन करते ही एक नया पेज खुल जाता है जो बिल्कुल इनकम टैक्स e-filing वेबसाइट जैसा दिखता है। हर रंग के बटन जिस पर लिखा होता है ‘Proceed to the verification steps’ को क्लिक करते ही ये आपसे कई सारी जानकारियां मांगता है। ये आपकी निजी जानकारी जैसे- ग्राहक का पूरा नाम, PAN, आधार नंबर, पता, पिन कोड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल, लिंग, बैंकिंग जानकारियां जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV, CVC और कार्ड पिन मांगता है। इस प्रक्रिया के बाद ही आपके खाते से पूरी रकम गायब हो जाएगी।
अगर आपके पास कोई ऐसा SMS आता है जिसमें कोई लिंक दिया हुआ है, तो उसे न खोलें। ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले हमेशा SMS भेजते रहते हैं, जिसमें एक लिंक होता है। इस लिंक को क्लिक करते ही आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाएंगे। QR कोड के जरिए भी फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है। इसलिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में QR कोड को स्कैन करने से पहले ये देख लें कि पैसे आपके अकाउंट से जा रहे हैं या आ रहे हैं। ऐसे फ्रॉड आमतौर पर OLX पर ज्यादा देखने को मिलते हैं।