महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है. बिग बी की ये फोटो लद्दाख (Ladakh) की है. इस फोटो को खुद अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया है. इस फोटो में अमिताभ विंटर गेयर पहने नजर आ रहे हैं. उन्हें देख कर लग रहा है कि शायद वो Skiing करने के लिए तैयार हैं.
अमिताभ (Amitabh Bachchan) इस फोटो में मंकी कैप और व्हाइट जैकेट पहने दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्नो स्पोर्ट्स वाले चश्मे भी लगाए हैं. हाथों में बिग बी ने ऑलिव ग्रीन कलर के ग्लव्स भी पहने हैं. अमिताभ की इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही फैन्स अमिताभ की इस फोटो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
इस फोटो को पोस्ट करते हुए बिग बी (Amitabh Bachchan) ने लिखा, ‘T 3774 – …लदाख गया और वापस आ गया हूं… -33 डिग्री…ये सब भी मुझे ठंड से बचा नहीं पाए.’ अमिताभ की फोटो देख कर ठंड का अंदाजा लगाया जा सकता है. अमिताभ फोटो में एक ओर देख रहे हैं. फोटो के कैप्शन से पता चल रहा है कि अमिताभ बच्चन लद्दाख गए थे और अपनी फ्लाइंग विजिट को पूरा कर वे वापस भी आ गए हैं. इस कैप्शन से ये भी पता चल रहा है कि अमिताभ को काफी ठंड लगी है.