लखनऊ के पारा के भपटामऊ में सोमवार रात घरेलू हिंसा के दाैरान एक पति ने शराब के नशे में अमानवीयता की सारी हदें पार दीं। आरोपी ने पहले पत्नी को पीटा फिर उसका गला दबाया जब गला दबाने से पत्नी की जीभ निकल आई तो आरोपी ने जीभ को दांत से काट दिया। आरोपी का नाम रचित रावत है जबकि पत्नी का नाम सुमन है। बताया जा रहा है कि मुंह से खून बहने के बाद भी आरोपी रुका नहीं और उसने अपनी पत्नी को पीटना जारी रखा।
आस पड़ोस के लोगों ने आवाज सुनी, तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया। पुलिस वहां पहुंची और घायल सुमन को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। सुमन का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि पति पहले भी सुमन से मारपीट करता था। भपटामऊ निवासी रचित रावत प्राइवेट नौकरी करता है। वह शराब पीने का आदी है।