इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड EVM ने भारत के बाजार में लैपटॉप चार्ज करने वाला पॉवरबैंक लॉन्च करके धमाका कर दिया है। इससे पहले बाजार में मोबाइल, हेडफोन और स्पीकर चार्ज करने वाले पावरबैंक ही मौजूद थे। EVM के इस 20000mAh कैपेसिटी वाले पावरबैंक से सी-पोर्ट वाले नए लैपटॉप को चार्ज किया जा सकेगा। मुंबई बेस्ड EVM के ब्रैंड ओनर्स पिन पेरिफेरल्स की ओर से इंट्रोड्यूस किए गए नए पावरबैंक का नाम ENLAPPOWER रखा गया है।
EVM इंडिया के सेल्स हेड याग्नेश पांड्या ने बताया कि इस प्रोडक्ट को आत्मनिर्भर भारत अभियान के साथ मैन्युफैक्चर और डिवेलप किया गया है। इस ‘मेड इन इंडिया’ लैपटॉप पावरबैंक से यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर्स की मदद से एकसाथ 3 डिवाइसेज तक चार्ज किए जा सकते हैं। अल्ट्रा-ब्लैक प्रीमियम मेटल बॉडी वाले इस डिवाइस को फ्लाइट के कैरी-ऑन लगेज में साथ लेकर भी जा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ENLAPPOWER पर कंपनी पूरे तीन साल की वारंटी दे रही है।
नए पावरबैंक के साथ कंपैटिबल लैपटॉप्स की लंबी लिस्ट में Macbook, Macbook Air, Macbook Pro, MS Surface Pro, Dell XPS 13, HP Spectre x360, Lenovo IdeaPad, LG Gram और Asus Zenbook 13 शामिल हैं। वहीं, इसकी मदद से यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी वाले सभी स्मार्टफोन्स को भी चार्ज किया जा सकता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।