नामी स्मार्टफोन कम्पनी Apple द्वारा iPhone के मॉडल को लेकर झूठ बोला गया था। जिसके बाद Apple कंपनी पर 10 मिलियन यूरो करीब 88 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इटली की एंटी ट्रस्ट अथॉरिटी AGCM ने एप्पल पर यह जुर्माना लगाया है।
खबर के मुताबिक कंपनी पर iPhones की वाटर रेजिस्टेंस क्षमता को लेकर भ्रामक या गलत दावे करने के लिए सोमवार को जुर्माना लगाने का आदेश सुनाया गया है। इटली की एंटी ट्रस्ट अथॉरिटी ने कहा कि Apple कंपनी ने iPhone मॉडल के वाटर रजिस्टेंस होने का काफी प्रचार प्रसार किया, लेकिन कंपनी के डिस्क्लेमर में कहा गया है कि फोन के तरल पदार्थ से होने वाले नुकसान के मामले में वारंटी को कवर नहीं किया जाएगा।
साथ ही यह नहीं बताया गया कि आखिर किन परिस्थितियों में iphone का वाटर रजिस्टेंस फीचर काम करेगा। यह एक तरह से ग्राहकों के प्रति धोखा है। फिलहाल इस मामले में अभी तक Apple की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।