पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो(Benazir Bhutto) और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी(Asif Ali Zardari) की बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी(Bakhtawar Bhutto Zardari) का निकाह अमेरिका के एक बिजनेसमैन महमूद चाैधरी से होने जा रहा है। दोनों की सगाई 27 नवंबर को है। महमूद के पिता यूनुस चाैधरी नामचीन बिजनेसमैन हैं।
सगाई के लिए जो कार्ड भेजे गए हैं उनमें मेहमानों से कहा गया है कि वह समारोह में आने से पहले अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। कोरोना रिपोर्ट बिलावल हाउस को भेजनी होगी। जिस मेहमान की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उसी को समारोह में आने दिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अंग्रेजी अखबार द डॉन के मुताबिक सगाई की रस्म कराची स्थित बिलावल हाउस में होगी। यहीं 21 जनवरी, 2021 को मेहंदी की रस्म अदायगी होगी। बता दें कि बख्तावर पाकिस्तान में अवाम की आवाज प्रमुखता से उठाती रही है। उन्होंने रमजान महीने में पानी पीने की सजा देने को पाखंड बताया था। उन्होंने कहा था कि आंतकी खुलेआम घूम रहे हैं और लोगों को सजा दी जा रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि,’ये इस्लाम नहीं है।’ बख्तावर ने एहतराम-ए-रमजान कानून को हास्यास्पद बताया। बख्तावर का होने वाला ससुराल परिवार अमेरिका में ही रहता है।