हली नजर में ये फोटो देखने पर आपको लगा होगा कि यहाँ कोई बाघ बैठा है, लेकिन ये बाघ नहीं है। ये हैं चार लड़कियां जिन्होंने टाइगर की शेप ली है। अब क्या, क्यों, कैसे ये सारे सवालों के जवाब तो आपको महज 15 सेकेंड के वीडियो देखने के बाद मिल जाएंगे।
इस मजेदार वीडियो को रैक्स चैपमैन ने ये वीडियो शेयर किया है। इसमें चार लड़कियां दिखती हैं जो अलग-अलग पोजिशन में बैठ जाती हैं जिससे कि एक बाघ की आकृति बन जाती है। उन्होंने बॉडी पर टाइगर जैसा कलर ही पेंट कर रखा है। अब तक इसे लाखों लोगों ने देख लिए है।