बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण जल्द ही शादी करने वाले हैं। आदित्य अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग 01 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं जिसके फंक्शन 3 दिन तक चलेंगे, जिनकी शुरुआत 29 नवंबर से हो जाएगी।
आदित्य और श्वेता 01 दिसंबर को मंदिर में शादी करेंगे और फिर 02 दिसंबर को मुंबई के फाइव स्टार होटल में उनका रिसेप्शन होगा। आदित्य ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बात की और बताया कि वो और श्वेता दोनों काफी उत्साहित हैं क्योंकि 10 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद वो शादी करने जा रहे हैं। आदित्य ने कहा, ‘इस महामारी की वजह से शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। हम रिसेप्शन वाले दिन संगीत फंक्शन प्लान कर रहे हैं, जिसमें पूरा परिवार परफॉर्म करेगा।’