करवाचौथ इस बार 04 नवंबर (बुधवार) के दिन पड़ेगा. हिंदू धर्म में इस व्रत को विवाहित महिलाओं (Married Women) के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निरजला व्रत (Vrat) रखती हैं और शाम के समय चांद के दर्शन के बाद पति के हाथों से पानी पीकर और प्रसाद खाकर अपना व्रत खोलती हैं. पति-पत्नी के रिश्ते के लिए ये दिन काफी स्पेशल होता है. लेकिन क्या एक पति होने के नाते आपका फर्ज नहीं बनता कि आप भी उनके लिए कुछ स्पेशल करके उनका दिल जीत लें. पत्नियों के इस व्रत को खास बना दें. इस बार उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें कुछ स्पेशल गिफ्ट्स दे सकते हैं.