ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारिफ ने देश की बैंको पर अमेरिका की ओर से लगाये गये प्रतिबंध की निंदा की है। जारिफ ने 18 ईरानी बैंको पर गुरुवार को अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने के संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा , ‘‘ कोविड-19 महामारी के इस दौर में अमेरिका ने भोजन और चिकित्सा के लिए भुगतान करने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। ’’ । उन्होंने कहा , ‘‘ ईरानी इस नई क्रूरता से बच जायेंगे , लेकिन आबादी को भूखा रखने की यह साजिश मानवता के खिलाफ अपराध है।’’