अभिनेत्री अदिति भाटिया की कुछ तस्वीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में अदिति काफी हॉट लग रही है। तस्वीरों में अदिति ने अपने शरीर को फूलों से कवर कर रखा है। अदिति की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है और फैंस इसके काफी दिवाने हुए जा रहे हैं। अदिति भाटिया ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। अदिति ने अपना करियर डेब्यू 5 साल की उम्र में टीवी शो होम स्वीट होम से की थी। उसके बाद अदिति फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला, द ट्रेन और चांस पे डांस में भी नजर आई। अदिति टशन-ए-इश्क सीरियल में एक परिपक्व अभिनेत्री के रूप में काम किया। लेकिन अदिति भाटिया की पहचान 2016 में सीरियल “ये है मोहब्बतें” से प्राप्त हुयी।