दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया (Sandeep Dahiya) ने अपने प्रेमिका को गोली मारने के बाद रोहतक जाकर अपने ससुर रणवीर की हत्या कर दी। आरोपी गया तो पत्नी का मर्डर करने था लेकिन पत्नी नहीं मिली तो उसने ससुर को मार डाला। प्रेमिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती को तीन गोलियां मारी गई हैं। पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर दिल्ली के लाहोरी गेट थाने में तैनात है। पत्नी से विवाद के कारण वह उससे अलग रह रहा था। एक साल से वह एक युवती के साथ रिलेशनशिप में था। रविवार को वह प्रेमिका के साथ कार में जीटी करनाल रोड से कहीं जा रहा था, रास्ते में दोनों की कहासुनी हो गई. जिसके बाद संदीप दहिया ने सरकारी पिस्टल से प्रेमिका को गोली मार दी और उसे नीचे फेंककर वहां से फरार हो गया। इसी बीच वहां से एक अन्य पुलिस मुलाजिम गुजर रहा था तो उसने युवती को घायल पड़ा देख उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। प्रेमिका को गोली मारने के बाद संदीप पत्नी की हत्या के इरादे से रोहतक में अपने ससुराल पहुंचा। वहां पत्नी तो नहीं मिली लेकिन ससुर मिला जिसको सब इंस्पेक्टर ने गोलियों से छलनी कर दिया। 60 साल के ससुर रणबीर मूलरूप से सोनीपत जिले के गुमाणा गांव के रहने वाले थे।
सूचना मिलने पर लाखनमाजरा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। एफएसएल इंचार्ज डा. सरोज दहिया मलिक को भी मौके पर बुलाया गया। दरअसल, रणबीर के बेटे और बेटी की शादी हुई थी। दोनों का ससुरालियों के साथ भी विवाद चला हुआ है। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।