ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलीसा हीली ने भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है। हीली टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक डिसमिसल करने वाली विकेटकीपर बन गई हैं। हीली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए टी20 मैच में कीवी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन को डेलिसा किमिन्स की गेंद पर स्टंप आउट करने के बाद जेस जॉनसन की गेंद पर एमी साथरवेट को कैच आउट कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 92वां डिसमिसल दर्ज किया और विकेटकीपरों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गईं। हीली ने अपने 10 साल के करियर में खेले 114 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 92 डिसमिसल किए हैं, जिसमें 42 कैच और 50 स्टंपिंग हैं। धोनी ने 2006 से 2019 तक खेले 98 मैचों में 91 डिसमिसल किए थे, जिसमें 57 कैच और 34 स्टंपिंग शामिल थी।
महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वह टीम के साथ यूएई में हैं।
वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेलने के बाद हीली कीवी टीम के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों में खेलेंगी।