सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे। इसमें एक लाल गुलाब से लिपटा हुआ नीले रंग का दुर्लभ सांप दिख रहा है। ये सांप गुलाब से ऐसे चिपका है मानों किसी चीज से उसे चिपका दिया गया हो।
खबर के मुताबिक इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘जबरदस्त, लेकिन यह उस तरह का प्राणी नहीं है जिसके साथ आपको खिलवाड़ करना चाहिए।’
देखें Video
Blue pit viper….
Stunning is the look but it’s not the kind of creature you should mess with.
Source:BTN pic.twitter.com/4VuveowrJr
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 18, 2020
वीडियो में दिख रहा है कि नीले रंग का सांप एक लाल गुलाब से चिपका हुआ है। इस गुलाब के फूल को धीरे-धीरे घुमाया भी जा रहा है लेकिन सांप अपनी जगह से टस से मस नहीं होता. ऐसा लग रहा है जैसे सांप गुलाब से चिपक गया हो।