बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉलीवुड अदाकारा ड्रग्स का एंगल आते ही अदाकारा कंगना रनौत ने भी हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि जब वह नाबालिग थीं तो उन्हें ड्रग्स दिया जाता था और पुलिस के पास जाने से रोका जाता था। कंगना ने बाकायदा इस बारे में ट्वीट कर आरोप लगाए हैं।
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैं तब नाबालिग थी और मेरे मेंटॉर इतने खतरनाक थे कि मेरी ड्रिंक में ड्रग्स मिलाते थे ताकि मैं पुलिस के पास न जा सकूं। जब मैं सफल हो गई और फेमस फिल्मी पार्टियों में जाने लगी तब मेरा सामना एक भयादन दुनिया से हुआ। ड्रग्स, अय्याशी और माफियाओं की दुनिया।’कंगना का ट्वीट सामने आती है वायरल हो गया है और एक बार फिर फिल्म जगत की काली दुनिया पर सवाल उठ गए हैं।
कंगना ने आगे ट्विटर पर लिखा, ‘अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच करे तो सिनेमा की ए लिस्ट में शामिल कई लोग सलाखों के पीछे होंगे। अगर ब्लड टेस्ट किया जाए तो कई हैरान कर देने वाले मामले सामले आएंगे। मैं उम्मीद करती हूं कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत सिनेमा जैसे गटर की भी सफाई होगी।’