टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को रेप की धमकी मिली है। हसीन ने खुद इस बात की जानकारी शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल हसीन जहां (Mohammed Shami Wife hasin jahan) अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। कई बार उन्हें इस वजह से कट्टरपंथियों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा है। हसीन जहां ने 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के लिए पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया तो उन्होंने सभी को बधाई दी और एकता का संदेश दिया। इसी से गुस्साए कट्टरपंथियों ने हसीन जहां को रेप और जान से मारने की धमकी दी। हसीन ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।
हसीन जहां ने जो पोस्टर शेयर किया है उसपर श्रीराम और राम मंदिर की तस्वीर बनी हुई है। साथ ही उसपर लिखा है, ‘अयोध्या में श्रीराम मंदिर की भूमिपूजन के लिए समस्त हिंदू समाज को दिली मुबारकबाद, ढेर सारी शुभकामनाएं, हसीन जहां.’ कैप्शन में उन्होंने कई तरह के इमोजी का इस्तेमाल किया, जहां कुछ फैंस ने उन्हें बधाई दी वहीं कुछ का कहना था कि हसीन जहां को ऐसा नहीं करना चाहिए था। हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने हसीन जहां को रेप और जान से मार देने की धमकी दीं।