उत्तर प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ने वाला हैं। जिससे राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया हैं तथा लोगों को बारिश और वज्रपात से सतर्क रहने को कहा हैं।
खबर के मुताबिक 26, 27 और 28 जुलाई को प्रदेश के लगभग हर हिस्से में अच्छी बारिश होगी। कई इलाकों में वज्रपात होने की भी सम्भावना दिखाई दे रही हैं। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती और अयोध्या में बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और महाराजगंज में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है। आने वाले 3 दिन उत्तर प्रदेश में भारी बारिश लेकर आ सकता हैं। इससे यहां के तापमान में गिरावट हो सकती हैं तथा लोगों को गर्मी से भी छुटकारा मिल सकता हैं।