बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 65वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 65th CSE main exam) स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 4, 5 और 7 अगस्त को आयोजित की जाने वाली थी, जिसे अब कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के साथ, आयोग ने 31वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी टाल दी गई है। न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 अगस्त, 2020 को आयोजित की जाने वाली थी। परीक्षा की नई तारीखें आयोग द्वारा बीपीएससी की आधिकारिक साइट पर जल्द ही जारी की जाएंगी।
बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर दोनों परीक्षाओं का विवरण मिल जाएगा। बीपीएससी 65वीं परीक्षा में कुल वैकेंसी 423 है।
बता दें कि बीपीएससी पीटी परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को हुई थी। पीटी का रिजल्ट 6 मार्च को घोषित कर दिया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए 6517 परीक्षार्थी का चयन किया गया। इसके बाद 21 अप्रैल को बीपीएससी ने 5 और उम्मीदवार को पास किया। यानी 6522 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है।
कैलेंडर के मुताबिक बीपीएससी 65वीं मेन एग्जाम का आयोजन जून में और रिजल्ट अक्टूबर में आना था। इसके बाद इंटरव्यू दिसंबर, 2020 में होना था। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते इन तारीखों में फेरबदल हुआ है।