इतिहास के पुराने पन्नो में कई ऐसे रहस्य दफ्न है जो की आज तक लोगों को समझ नहीं आए है और आए भी है तो कभी उसे भूल नहीं पाए है. कुछ इसी तरह एक महारानी थी, जिनके कारनामे सुन हर कोई सहम उठेगा. ये महारानी वहशी होने के साथ-साथ एक खूंखार सीरियल किलर भी रही थी. जी हां दरअसल इस महारानी की कहानी ही ऐसी कुछ है जो लोगों के रोंगटे खड़े कर सकती है. दरअसल यह महारानी कुंवारी लड़कियों को मारकर उनके खून से नहाया करती थी !
बता दें की हंगरी की रहवासी इस महारानी का नाम एलिजाबेथ बाथरी था. जो की इतिहास की सबसे खतरनाक और वहशी महिला सीरियल किलर के तौर पर मशहूर है. वर्ष 1585 से 1610 के दौरान बाथरी ने 600 से भी ज्यादा कुंवारी लड़कियों की हत्या कर उनके खून से नहाया करती थी. ऐसा भी माना जाता है कि किसी ने एलिजाबेथ को खूबसूरती बरकरार रखने के लिए कुंवारी लड़कियों के खून से नहाने के लिए बोला था. महारानी एलिजाबेथ को यह तरीका इतना पसंद आया की वे इसे लगातार करने लगी. महारानी एलिजाबेथ लड़कियों को मारने के बाद भी चुप नहीं बैठती थी बल्कि उनके साथ बर्बरता और दरिंदगी करने से बाज नहीं आती थी. कहानियों के मुताबिक, वह मरी हुई लड़कियों के शरीर के मांस को अपने दांतों से काटकर निकाल लिया करती थी. ये भी कहा जाता है कि महारानी एलिजाबेथ बाथरी के इस भयानक जुर्म में उसके तीन नौकर भी उसका साथ दिया करते थे!