दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका इस वक्त हिंसा में झुलस रहा है। एक अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड (46) की पुलिस हिरासत में हुई मौत पर जनता में गुस्सा है।अब अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट ने राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधा है।
अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट ने अपने ट्वीट में राष्ट्रपति ट्रंप को टैग करते हुए लिखा- ‘नस्लियता और व्हाइट सुप्रीमेसी में पूरी प्रेसीडेंसी को झोकने का बाद, अब आप हिंसा की धमकी देने से पहले नैतिकता की बात कर रहे हैं?
टेलर ने ट्रंप के बयान को लिखा- ‘जब लूट शुरू होगी, तब शूटिंग शुरू होगी?’ हम आपको नवंबर में सत्ता से बाहर फेंक देंगे। टेलर स्विफ्ट का ये सबसे ज्यादा पसंद करने वाला ट्वीट बन गया है। इस खबर लिखे जाने तक 21.4 लाख लाइक मिल गए हैं।